write a paragraph on 'Ganesh Chaturthi' in Hindi.

मित्र हम आपको इस विषय पर आरंभ करके दे रहे हैं। इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा और आपका लेखन कौशल बढ़ेगा।

​गणेश चतुर्थी भगवान गणेश जी का त्योहार है। गणेश जी को विघ्नहर्ता तथा मंगलकारी कहा जाता है। गणेश चतुर्थी को दिन लोग गणेश जी की स्थापना अपने घरों में करते हैं। उनका मानना है कि गणेश जी उनके सारे दुख हर लेंगे तथा उनके जीवन में खुशियाँ भर देंगे। इस दिन लोग गणेश जी की पूजा करते हैं तथा भोग चढ़ाते हैं। यह त्योहार महाराष्ट्र में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। 

 

  • 1
What are you looking for?