Write a paragraph on Laziness is biggest enemy in hindi.

आलस अपने नाम के अनुरूप ही है। जिस मनुष्य में यह विद्यमान होता है, उसका जीवन व्यर्थ होता है। आलसी व्यक्ति किसी भी कार्य को कर नहीं पाता, इस कारण वह कितना गुणी क्यों न हो उसके सारे गुण अकेले इसके नीचे दब जाते हैं। आलस उसे निकम्मा और नाकारा बना देता है। वह सदैव सोया रहता है या हर कार्य को कल पर टाल देता है। परन्तु कार्य को करने का कल कभी नहीं आता। लोग ऐसे व्यक्तियों को जिम्मेदारी देने से बचते हैं। ऐसे लोगों से लोग मित्रता करना भी उचित नहीं समझते। एक आलसी दूसरे को आलस के अतिरिक्त कुछ नहीं दे सकता है। रोटी को मुँह में लाने के लिए यदि हाथ न उठाया जाए, तो निवाला कभी मुँह को नहीं आएगा। परिश्रम करने से और हर कार्य को समय पर करने से ही सफलता प्राप्त होती है। यदि हर कोई आलस दिखाएगा, तो समाज और देश कभी तरक्की नहीं कर सकते हैं। इसलिए यह दुर्गुणों की श्रेणी में सबसे प्रथम में रखा जाता है। हमें चाहिए की आलस को त्यागें और पूरे लगन से अपने कार्य करें, सफलता हमारे कदम अवश्य चूमेगी।

  • 22
आलस्य लड़ो
 
मैं आमतौर पर अपने आप को कुछ करने के लिए मजबूर द्वारा आलस्य से उबरने. जब मैं कुछ कर रही शुरू कर दिया है, मैं काम जितनी जल्दी हो सके पूरा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा. तो, मुझे लगता है कि वास्तव में मैं काम कर सकता है, लेकिन मैं शुरू करने के लिए आलसी हूँ. इसलिए, इस बात हम आलस्य से लड़ने की जरूरत है कुछ करने की इच्छा है.
 
  • -1
What are you looking for?