Select Board & Class

Login

पत्र लेखन - अनौपचारिक पत्र

जन्मदिन पर भेजे गए उपहार के लिए धन्यवाद करने हेतु भाई को पत्र लिखिए।


जैन हायर सैकेण्डरी स्कूल,

दरियागंज, नई दिल्ली।

दिनांक: ...............

आदरणीय भाई साहब,

सादर नमस्ते!

कल मुझे आपके द्वारा भेजा गया उपहार एवं पत्र प्राप्त हुआ। पत्र में आपकी कुशलता जानकर अच्छा लगा। मैं भी यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ। आपका दिया गया उपहार देखकर तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं था। मैं जानता था कि आपको मेरा जन्मदिन याद होगा। परन्तु उस दिन आप मेरे लिए उपहार भेजेंगे, यह मैंने सोचा भी नहीं था।

आपने जो उपहार भेजा है, वह मेरे लिए अनमोल है। आपके उपहार से आपका मेरे प्रति स्नेह झलकता है। घड़ी की मुझे बहुत आवश्यकता थी। माताजी से मैंने आग्रह किया था कि वह मेरे लिए हाथ में पहनने वाली घड़ी भेज दें परन्तु उन्होंने मना कर दिया। इस घड़ी की सहायता से मैं अपने सारे कार्य निश्चित समय पर कर पाऊँगा। परीक्षा आने वाली हैं, अब मेरी पढ़ाई समय-सारणी के अनुसार हो पाएगी। आप मेरी तरफ़ से निश्चिंत रहिएगा। मैं अपनी पढ़ाई बड़े मन से कर रहा हूँ। माता-पिताजी ने भी अच्छा उपहार भेजा है।

मुझे विश्वास है कि आपके आशीर्वाद एवं अपने परिश्रम से एक दिन मैं बड़ा आदमी बनकर दिखाऊँगा। भाभी को प्रणाम एवं बच्चों को प्यार।

आपका प्यारा भाई,

अंकित


जैन हायर सैकेण्डरी स्कूल,

दरियागंज, नई दिल्ली।

दिनांक: ...............

आदरणीय भाई साहब,

सादर नमस्ते!

कल मुझे आपके द्वारा भेजा गया उपहार एवं पत्र प्राप्त हुआ। पत्र में आपकी कुशलता जानकर अच्छा लगा। मैं भी यहाँ पर कुशलपूर्वक हूँ। आपका दिया गया उपहार देखकर तो मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं था। मैं जानता था कि आपको मेरा जन्मदिन याद होगा। परन्तु उस दिन आप मेरे लिए उपहार भेजेंगे, यह मैंने सोचा भी नहीं था।

आपने जो उपहार भेजा है, वह मेरे लिए अनमोल है। आपके उपहार से आपका मेरे प्रति स्नेह झलकता है। घड़ी की मुझे बहुत आवश्यकता थी। माताजी से मैंने आग्रह किया था कि वह मेरे लिए हाथ में पहनने वाली घड़ी भेज दें परन्तु उन्होंने मना कर दिया। इस घड़ी की सहायता से मैं अपने सारे कार्य निश्चित समय पर कर पाऊँगा। परीक्षा आने वाली हैं, अब मेरी पढ़ाई समय-सारणी के अनुसार हो पाएगी। आप मेरी तरफ़ से निश्चिंत रहिएगा। मैं अपनी पढ़ाई बड़े मन से कर रहा हूँ। माता-पिताजी ने भी अच्छा उपहार भेजा है।

मुझे विश्वास है कि आपके आशीर्वाद एवं अपने परिश्रम से एक दिन मैं बड़ा आदमी बनकर दिखाऊँगा। भाभी को प्रणाम एवं बच्चों को प्यार।

आपका प्यारा भाई,

अंकित


केन्द्रीय विद्यालय,

विवेक विहार,

नई दिल्ली

दिनांक: .............

आदरणीय पिताजी,

सादर प्रणाम!

आपका पत्र मिला। यह जानकर प्रसन्नता हुई कि घर में सभी सदस्य स्वस्थ हैं। मैं भी यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ। बहुत दिनों से घर आने की सोच रहा था। परन्तु परीक्षा परिणाम देखने के लिए रुकना पड़ा। आगे का समाचार यह है कि मेरी परीक्षा का परिणाम आ गया है। आपको यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी में पास हुआ हूँ। मैंने अपनी कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मेरे द्वारा किया गया परिश्रम व्यर्थ नहीं गया है। मेरे मित्रों ने भी द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी अध्यापक मेरे परीक्षा परिणाम से बहुत प्रसन्न हैं।

मैं अब नौवीं कक्षा में आ गया हूँ। अगले महीने से हमारी नौवीं की कक्षा आरंभ होने वाली है। इसलिए अपनी नई कक्षा के लिए मुझे किताबें, कापियाँ एवं वर्दी खरीदनी है। अध्यापिका द्वारा हमें तीन महीने की फीस भी भरने को कहा गया है। उनके अनुसार जितनी जल्दी हो सके किताबें, कापियाँ एवं वर्दी आ जानी चाहिए। आपने इस महीने के खर्च के जो पैसे दिए थे, वे खत्म होने वाले हैं।

अत: आपसे निवेदन है कि कृपा करके चार हज़ार रुपए का इंतज़ाम कर, डाक द्वारा शीघ्र भिजवा दें।

अब पत्र समाप्त करता हूँ। माताजी को प्रणाम कहिएगा एवं सोनाक्षी को प्यार। पत्र अवश्य लिखते रहिएगा। आपके पत्र का इंतज़ार रहेगा।

आपका आज्ञाकारी पुत्र,

अभिषेक


केन्द्रीय विद्यालय,

विवेक विहार,

नई दिल्ली

दिनांक: .............

आदरणीय पिताजी,

सादर प्रणाम!

आपका पत्र मिला। यह जानकर प्रसन्नता हुई कि घर में सभी सदस्य स्वस्थ हैं। मैं भी यहाँ कुशलतापूर्वक हूँ। बहुत दिनों से घर आने की सोच रहा था। परन्तु परीक्षा परिणाम देखने के लिए रुकना पड़ा। आगे का समाचार यह है कि मेरी परीक्षा का परिणाम आ गया है। आपको यह जानकर अत्यंत खुशी होगी कि मैं अपनी कक्षा में प्रथम श्रेणी में पास हुआ हूँ। मैंने अपनी कक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। मेरे द्वारा किया गया परिश्रम व्यर्थ नहीं गया है। मेरे मित्रों ने भी द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। सभी अध्यापक मेरे परीक्षा परिणाम से बहुत प्रसन्न हैं।

मैं अब नौवीं कक्षा में आ गया हूँ। अगले महीने से हमारी नौवीं की कक्षा आरंभ होने वाली है। इसलिए अपनी नई कक्षा के लिए मुझे किताबें, कापियाँ एवं वर्दी खरीदनी है। अध्यापिका द्वारा हमें तीन महीने की फीस भी भरने को कहा गया है। उनके अनुसार जितनी जल्दी हो सके किताबें, कापियाँ एवं वर्दी आ जानी चाहिए। आपने इस महीने के खर्च के जो पैसे दिए थे, वे खत्म होने वाले हैं।

अत: आपसे निवेद…

To view the complete topic, please

What are you looking for?

Syllabus