Subject: Hindi, asked on 5/3/18

Subject: Hindi, asked on 20/10/17

Q 1 please answer it Asap
1. 'अब कहाँ दूसरों के दुख से दुखी होने वाले' पाठ में लेखक ने प्रेम और अपनत्व की भावना के अभाव के क्या कारण बताए हैं? अपने शब्दों में लिखिए।
2. प्रकृति हमारी परम मित्र है फिर भी हमें उसके प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है क्यों? तर्कपूर्ण उत्तर लिखिए।
3. मनुष्यता कविता में कवि ने किन महान व्यक्तियों का उल्लेख किया है उनसे संबंधित प्रसंगों की चर्चा करते हुए कविता का संदेश लिखिए।
4. 'मधुर-मधुर मेरे दीपक जल' कविता का केंद्रीय-भाव लिखिए।
5. निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए -
(i) वहीं तो सारा खाना बनाया।
(ii) भाई साहब घर आए और वे खाना खाए।
(iii) परीक्षा के केवल चार दिन बचे हैं।
(iv) वह कहानी राम से पूछो।
(v) क्या आप खा लिए हैं?

What are you looking for?