Subject: Hindi, asked on 15/10/19

Subject: Hindi, asked on 3/9/19

Subject: Hindi, asked on 16/7/19

Answer this please.

1. निम्नलिखित वाक्यों में से संज्ञा शब्दों को छाँटकर उनके भेदों के अनुसार लिखिए:

कुंभ का मेला बारह वर्ष बाद लगता है। मेरा भाई किशन हर मेले की तरह इस मेले में भी जाने की जिद्द करने लगा। माँ ने चाचा के साथ किशन को भेज दिया। नासिक से बहुत-से ऐसे बच्चे आए थे, जो अपना बचपन भुलाकर संन्यास धारण कर संन्यासी हो गए थे। उन्हें देखकर एक ओर तो दुख होता था और दूसरी ओर आश्चर्य। किशन भी मोहित नामक एक किशोर बालक से मिला। वह उससे ऐसा प्रभावित हुआ कि कभी घर न लौटा। आध्यात्मिकता में डूबा वह मोहित के साथ गंगा किनारे हरिद्वार जाकर बस गया।


व्यक्तिवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
 

Subject: Hindi, asked on 11/5/17

Subject: Hindi, asked on 3/8/16

What are you looking for?