निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए :
1) जो व्यक्ति परिश्रमी होते है, अच्छे लगते हैं । (सरल वाक्य में )
2) सच बोलने वाले को कोई डरा नहीं सकता । (मिश्र वाक्य में )
3) परिश्रमी व्यक्ति के लिए कुछ भी दुर्लभ नहीं है । ( मिश्र वाक्य र्मे )
4) जिन बालकों ने शोर मचाया था वे पकड़ लिए गए है। ( सरल वाक्य में )
5) आप पलंग पर लेटकर विश्राम करें । ( संयुक्त वाक्य में )
6) मेहनत करने पर भी गरीबों को भर- पेट रोटी नहीं मिलती । ( सयुंक्त वाक्य मेें)

मित्र हम आपको कुछ वाक्य परिवर्तित करके दे रहे हैं। इसकी सहायता से अन्य को स्वयं करने का प्रयास करें। इससे आपका व्याकरण ज्ञान बढ़ेगा। 
1) परिश्रमी व्यक्ति अच्छे लगते हैं। 
2) जो सच बोलता है, उसे कोई डरा नहीं सकता। 
5) आप पलंग पर लेट जाइए और विश्राम कीजिए। 
 

  • -17
What are you looking for?