1. bhismilla kha ki jiwan pdati kaise thi?

2. bhismilla ke jiwan me ganga ka kya mahattav tha?

3. aaj kal ksamay me bhismila kha jaise waykti kyu ni paida ho sakte?

4. bhismilla ka ki etihasic auplabdiya kya hai?

5.muharam ke awsar par bhismilla kha apni bhawnao ki abhiwayakti kis prakar karte hai?

6.bhismilla ka k liye shanai aur khasi ka kya mahtav hai?

please answer these questions...

मित्र हम आपको एक प्रश्न का उत्तर लिखकर दे रहे हैं। कृपया बाकी प्रश्नों को आप स्वयं करने का प्रयास करें। इससे आपका अभ्यास होगा-
 

5. मुहर्रम के महीने में शिया मुसलमान शोक मनाते थे। इसलिए पूरे दस दिनों तक बिस्मिल्ला जी के खानदान का कोई व्यक्ति न तो मुहर्रम के दिनों में शहनाई बजाते और न ही संगीत के किसी कार्यक्रम में भाग लेते थे। आठवीं तारीख खाँ साहब के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होती थी। इस दिन खाँ साहब खड़े होकर शहनाई बजाते और दालमंड़ी में फातमान के करीब आठ किलोमीटर की दूरी तक पैदल रोते हुए, नौहा बजाते हुए जाते थे। इन दिनों कोई राग नहीं बजता था। उनकी आँखें इमाम हुसैन और उनके परिवार के लोगों की शहादत में नम रहती थीं।

 

  • -3
What are you looking for?