1. Dialogue writing in hindi: "Cricket match ke baare me dho mithro ke beech"

2. Dialogue writing in hindi: "Kaamchor naukar aur maalkeen ke beech"

मित्र हम एक विषय पर लिखकर दे रहे हैं। दूसरे पर आप इसी तरह स्वयं लिखने का प्रयास करें। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा। आप उसे हमें लिखकर भेज सकते हैं। हम इसे जाँचने में आपकी सहायता करेंगे।
पहला मित्र- गोपाल! मेरे पास क्रिकेट मैच की दो टिकटें हैं। क्या तुम क्रिकेट मैच देखने चलोगे
दूसरा मित्र- नहीं राजेंद्र! मेरा मन नहीं है।
पहला मित्र- क्यों? तुम्हें क्या हुआ? तुम्हें तो क्रिकेट बहुत पसंद था।
दूसरा मित्र- तुम देख नहीं रहे हो आजकल क्रिकेट मैच में साफ़ नज़र आता है कि मैच फिक्सिंग होती है। कल ही के मैच में देख लो।
पहला मित्र- जानता हूँ यार पर इसका मतलब यह तो नहीं कि हम हर मैच को इसी नज़र से देखें। हर खिलाड़ी एक सा नहीं होता है। हमारा तो उससे मनोरंजन होता है। हम गलती करते हैैं कि उसमें अपनी भावनाएं जोड़ देते हैं। इसके अतिरिक्त क्रिकेट  बोर्ड भी अब सख्त हो गई है। तुम निराश न हो और चलो।
दूसरा मित्र- सही कहते हो। अच्छा ठहरो तैयार होकर आता हूँ।

  • 7
What are you looking for?