​'आज जो बात थी वह निराली थी' − किस बात से पता चल रहा था कि आज का दिन अपने आप में निराला है? स्पष्ट कीजिए।
26 जनवरी का दिन इसलिए निराला था क्योंकि स्वतंत्रता दिवस मनाने की प्रथम आवृत्ति थी। 
इस दिन को निराला बनाने के लिए कलकत्तावासी हर संभव प्रयास कर रहे थे । 
सुभाष बाबू के आह्वान पर पूरे कलकत्ता में अनेक संगठनों के माध्यम से जुलूस व सभाओं की जोशीली तैयारी थी। 
स्त्रियाँ भी जुलूस में बढ़चढ़कर भाग ले रही थी। 
आज़ादी मनाने के लिए पूरे कलकत्ता शहर में जनसभाओं और झंडारोहण उत्सवों का आयोजन किया गया।
पुलिस ने सभा करने को गैरकानूनी कहा था ।
आदेश के बावजूद सैकड़ो लोग तीन बजे से ही पार्क में पहुँच रहे थे।
पुलिस भरपूर तैयारी के बाद भी सफल नहीं हो पाई।
I have written in simple sentences,kindly correct the grammar mistakes and rewrite the sentences, please merit experts

मित्र!
आपका उत्तर इस प्रकार है –

'आज जो बात थी, वह निराली थी' − किस बात से पता चल रहा था कि आज का दिन अपने आप में निराला है? स्पष्ट कीजिए।
26 जनवरी का दिन इसलिए निराला था क्योंकि स्वतंत्रता दिवस मनाने की प्रथम पुनरावृत्ति थी। इस दिन को निराला बनाने के लिए कलकत्तावासी हर संभव प्रयास कर रहे थे । 
सुभाष बाबू के आह्वान पर पूरे कलकत्ता में अनेक संगठनों के माध्यम से जुलूस व सभाओं की जोशीली तैयारी थी। 
स्त्रियाँ भी जुलूस में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहीं थी। 
आज़ादी मनाने के लिए पूरे कलकत्ता शहर में जनसभाओं और झंडारोहण उत्सवों का आयोजन किया गया। पुलिस ने सभा करने को गैरकानूनी कहा था । आदेश के बावजूद सैकड़ों लोग तीन बजे से ही पार्क में पहुँच रहे थे। पुलिस भरपूर तैयारी के बाद भी सफल नहीं हो पाई।

  • 3
What are you looking for?