2nd question pls answer fast ...Got to speak in paksh ...
'वर्तमान युग में सभी बच्चों के लिए खेलकूद और शिक्षा के समान अवसर प्राप्त हैं' - इस विषय पर वाद-विवाद आयोजित कीजिए।

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

वर्तमान युग में सभी बच्चों के लिए खेलकूद और शिक्षा के समान अवसर उपलब्ध हैं। आजकल शिक्षा और खेल कूद केवल निजी विद्यालय तक ही सीमित नहीं रह गया है।  सरकार  तथा   एनजीओ  के प्रयासों से आजकल सभी बच्चे आधुनिक सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं। सरकारी विद्यालयों में भी खेलकूद की सुविधाएं मिल रही है। शिक्षा का स्तर पहले से बेहतर हुआ है। कई अकादमियां, संस्थाएं, स्टेडियम इत्यादि  में खेलकूद की सुविधाएं समान रूप से सभी बच्चों को मिल रही है।

  • 6
What are you looking for?