वजीर अली का चरित्र चित्रण 80 से 100 अक्षर में लिखें

प्रिय मित्र!
हम आपके प्रश्न के लिए अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं। 

कारतूस पाठ में वजीर अली की बहादुरी के बारे में दिया गया है। वजीर अली एक बहादुर, जांबाज़ और निडर व्यक्ति था। वजीर अली को अंग्रेज सरकार गिरफ्तार करना चाहती थी। वजीर अली रॉबिनहुड की तरह लोगों में मशहूर था। वजीर अली बहुत बहादुर और  हिम्मतवाला योद्धा था। वह अपने दुश्मनों के मुंह से अपनी तारीफ करवाता था। वजीर अली को पकड़ने के लिए आई अंग्रेजी सेना के कैंप में जाकर उन्हीं से कारतूस लेकर वजीर अली ने यह साबित कर दिया कि वजीर अली को पकड़ना कोई खेल नहीं है। वजीर अली को अपना आत्म-सम्मान अपनी जान से प्यारा था।

  • 14
What are you looking for?