80 to 100 words in hindi ???? ??? ????? ???

प्रिय विद्यार्थी , 

अनुच्छेद - मेरा साफ सुथरा देश 
मेरे देश का नाम भारत है । मैं अपने देश का एक अच्छा नागरिक होने के नाते अपने आस-पास सफाई का पूरा ध्यान रखता हूँ । मैं किसी भी प्रकार के कचड़े को इधर-उधर नहीं फेंकता हूँ , उसे कूड़ेदान में ही रखता हूँ । अपने दोस्तों से भी मैं यह करने को कहता हूँ । जहाँ भी हम रहते हैं , उसके आस-पास सफाई होना बहुत जरूरी है । अगर हम अपने आस-पास गंदगी रखेंगे , तो भिन्न प्रकार के रोगों से हम ग्रसित हो सकते हैं । गंदगी में मच्छर और अन्य कई कीड़े पैदा हो जाते हैं , जिनसे हमें अपने स्वास्थ्य का खतरा रहता है । अभी हमारे देश में सफाई को लेकर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है , जिसमें हमें अपने आस-पास के जगहों को साफ और स्वच्छ रखना है । 

आभार । 

  • -1
What is this

  • -1
What are you looking for?