A paragraph on mera jevan Lakshya to become an engineer in hindi.

प्रिय मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

मेरे जीवन का लक्ष्य एक सफल इंजीनियर बनना है। इंजीनियर का अर्थ होता है बनाने वाला / जोड़ने वाला। मैं इंसान को इंसान से जोड़ने में विश्वास रखता हूँ। यह बात सही है कि मैं भी जीवन में सफल बनना चाहता हूँ, परंतु मेरी सफलता किसी को विफल करने से नहीं होगी। मैं हमेशा ऐसे कार्य करूँगा जिससे जोड़ना संभव हो। मैं कर्म पर विश्वास रखता हूँ। अपना कर्म सही तरीके से करूँगा और परिणाम की चिंता नहीं करूँगा। मैं अपने समाज और अपने देश के विकास के लिए कार्य करूँगा। जहाँ तक संभव हो सकेगा, मैं अपना कार्य ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करूँगा। इंजीनियर बनना ही मेरा बचपन का सपना है। मैं पूरी लगन और कठिन परिश्रम के साथ अपनी पढ़ाई पूरी करूँगा और एक दिन सफल इंजीनियर बन कर दिखाऊंगा।

  • 0
What are you looking for?