a small script on women education 

नमस्कार मित्र,

यदि एक अशिक्षित माँ अन्य चीजों के बारे में खुद अंजान है तो वह बच्चे को कैसे सही व पूरा ज्ञान दे पाएगी। इस तरह समाज का विकास रूक जाता है, जहाँ समाज का विकास रूकता है, देश का विकास अपने-आप रूक जाता है। दूसरे स्त्री को शिक्षा देने का एक यही कारण नहीं हो सकता है, उसे स्वयं के विकास व गर्व के साथ खड़े होने के लिए शिक्षित होना आवश्यक है। अशिक्षित स्त्री अपने अधिकारों से वचिंत होती है। कोई भी उसका फ़ायदा उठा सकता है। समाज में अशिक्षित होने के कारण उसका शोषण सबसे ज्यादा होता है। यदि स्त्री शिक्षित है, तो वह स्वयं को स्वाबलंबी बना लेती है, इससे वह अपने भरण पोषण के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं होती है। इस तरह व अपने ऊपर हो रहे शोषण का विरोध कर स्वयं को बचा सकती है। स्त्री का शिक्षित होना समाज, देश व उसके स्वयं के विकास के लिए अति आवश्यक है। जिस स्थान पर स्त्री शिक्षित होती है, वहाँ इतनी विषमताएँ देखने को नहीं मिलती है। हमें चाहिए की स्त्रियों को नाम का आदर व सम्मान न देकर उन्हें जीवन में सही विकास करने व जीवन स्वतंत्र रूप से जीने के अवसर प्रदान करने चाहिए। इसके लिए सबसे पहले उनकी शिक्षा का उचित प्रबंध करना चाहिए।

  • -1

stree shiksha se desh ki abvridhi hoti hai

it leads to awarness among people

  • 0

Girls' and Women's Education

World Education has a long history of successfully working with local partners to design, execute, manage and evaluate participatory, community-based initiatives to advance the conditions of girls and women. World Education's programs help girls enroll and stay in school and help women gain access to or create new educational, financial, and social resources in their communities. World Education programs help girls and women improve their own lives, the lives of their families and the conditions in the their communities. For parents - and especially mothers - this means creating conditions that ensure their daughters have equal access to basic education, are able to make informed decisions about their futures, and are able to protect themselves from trafficking, sexual exploitation, HIV and AIDS, for example.

By improving educational opportunities for girls and women, World Education helps women develop skills that allow them to make decisions and influence community change in key areas. In turn, these programs have a positive impact on some of the most profound issues of our time: population growth, HIV and AIDS, peace and security, and the widening gap between the rich and poor.

  • 0
What are you looking for?