aaj ka din to Amar din hai. aaj ke hai Din Sare Hindustan Mein Swatantrata Divas Manaya gaya tha . aur iss varsh bhi uski punravrti thi Jiske Liye Kafi hai tayyaariyan pehle se thi gayi thi. ISS KA AASHAYE SPASHT KIGIYE PLEASE

प्रिय मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

26 जनवरी 1931 का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया क्योंकि आज ही के दिन अर्थात 26 जनवरी 1930 को परतंत्र भारत में प्रथम स्वाधीनता दिवस मनाया गया था। आज के दिन इसी बात को दोहराया जाएगा अर्थात स्वतंत्रता दिवस पुन: मनाया जाएगा। पहले स्वतंत्रता दिवस में ठीक से योगदान न दे सकने के कारण, इस वर्ष इसकी तैयारी पहले से ही कर ली गई थी अर्थात स्वतंत्रता दिवस मनाने की योजना पहले ही बना ली गई थी।

  • 0
What are you looking for?