aap  school ki sahitya-parishad  ke sachiv hain, aur vidyalya mein kavi sammelan karvana chahte hain.
iss ayojan mein aap ko kya suvidhaye chahiye, batate hue pradhanachaarya  ko patra likho
 

मित्र!

आपका उत्तर इस प्रकार है-

दिनांक.....
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
वायु सेना विद्यालय
नई दिल्ली-110023।
विषय—विद्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन करवाने हेतु प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं विद्यालय की साहित्य परिषद की सचिव हूँ और बाल-दिवस के अवसर पर विद्यालय में कवि-सम्मेलन का आयोजन करवाना चाहती हूँ। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आपकी सहायता की आवश्यकता है। आमंत्रित कवियों के रहने की व्यवस्था, उनके खाने-पीने की व्यवस्था तथा कवि-सम्मेलन आयोजित करने के लिए जगह की जरूरत है। मैं आशा करती हूँ कि आप इस सम्मेलन को सफल बनाने में पूरी सहायता करेंगे। इस कृत्य के लिए मैं आपकी हमेशा आभारी रहूंगी।
धन्यवाद

भवदीय
सचिव
साहित्य परिषद 

  • 2
What are you looking for?