Aapane grishm avkash kaise bitaya do mitron ke bich samvad roop mein likhiye

उत्तर–


रमा: अरे गीता! तुम्हें इतने दिन बाद देख कर बहुत खुशी हुई।

गीता: हां रमा ग्रीष्मकालीन अवकाश ही इतना बड़ा था कि मैं उन छुट्टियों में अपनी नानी के घर चली गई थी।

रमा: अच्छा! तुम भी अपनी नानी के यहां गई थी।

गीता: इतनी हैरानी से क्यों पूछ रही हो और कोई भी गया था क्या?

 रमा: मुझे पता चला कि इस बार बहुत से बच्चे अपनी नानी के घर गए थे

गीता: अच्छा और तुम इस बार कहां गई थी छुट्टियों में?

रमा: नहीं थी मेरे घर में हमारे सारे रिश्तेदार आए थे और हम सब ने मिलकर खूब मस्ती करी।

गीता: मैंने भी इस बार अपने ननिहाल जाकर खूब मजे किए।

रमा: गर्मियों की छुट्टियां होती ही कुछ ऐसी है यहां पर हम साथ मिलकर अपने घर वालों के साथ खूब मजे करते हैं।

गीता: यह तो तुमने सच कहा, चलो अब कक्षा की ओर चले।
 

  • 0
What are you looking for?