aapke nagar ki prasidh dairy me doodh or doodh se bane padarth me milawat ki jati ha , nagar ke health minister ko uchit karwahi ke liye patr..

नमस्कार मित्र!
सेवा में,
स्वास्थ्य मंत्री,
दिल्ली सरकार,
दिल्ली सचिवालय,
नई दिल्ली।
विषय: दुग्ध डेयरी में दूध और दूध से बने खाद्य पदार्थों में मिलावट को बताने हेतु पत्र।
महोदय,
मैं कोटला मुबारक क्षेत्र का निवासी हूँ। हमारे इलाके में गोला दूध की डेयरी है। बहुत लम्बे समय से लोग इस डेयरी से दूध और दूध से बने अन्य खाद्य पदार्थ लेते आ रहे हैं।
कुछ महीनों से इनके खाद्य पदार्थ में मिलावट की जा रही है। दूध को देखकर नहीं लगता है कि यह गाय या भैंस का दूध है। इसमें अजीब-सी बदबू आती है। यही हाल यहाँ दूध से बने खाद्य पदार्थ जैसे मक्खन, पनीर और खोये का है।
हमारे क्षेत्र में एक विवाह के अवसर पर यहाँ से दूध लिया गया जिसके पीते ही लोगों की तबीयत खराब हो गई। इस विषय में हमारे द्वारा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई गई। परन्तु पुलिस अधिकारियों ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की है।
आपसे सविनय निवेदन है कि आप इस ओर विशेष ध्यान दें और इस समस्या का समाधान शीघ्र ही निकालें। हम सब आपके सदा आभारी रहेंगे।
 
भवदीय
निगम सिंह
125, कोटला मुबारक पुर,
तिथि ................
ढेरों शुभकामनाएँ!

  • 10
What are you looking for?