Agar computer aur mobile apas mein baat kar pate to kya karte? Samvadtmak shali mein likhiye-
(Please answer it as soon as possible only experts)

प्रिय विद्यार्थी , 

इस प्रश्न को आप अपने से ही लिखें , तो बेहतर होगा । आपकी सहायता के लिए उदाहरणस्वरूप मैं नीचे कुछ संवाद लिख रहा हूँ । 

कंप्युटर और मोबाईल के बीच संवाद 
कंप्युटर :- नमस्ते मोबाईल महोदय 
मोबाईल :- नमस्कार कंप्युटर महाशय 
कंप्युटर :- आज के आधुनिक युग में मोबाईल की उपयोगिता बहुत बढ़ गई है । 
मोबाईल :- ऐसी बात नहीं है , कंप्युटर की भी अपनी उपयोगिता है । 
कंप्युटर :- नहीं , तुम इंसान के साथ हमेशा रहते हो , इसीलिए तुम्हारी लोकप्रियता अधिक है । 
मोबाईल :- आपकी भी लोकप्रियता अपनी जगह पर है । ऐसे बहुत काम हैं , जिनको आपकी सहायता से ही किया जा सकता है । 
कंप्युटर :- तुम्हारा आकार छोटा होने के कारण तुम्हें साथ रखना आसान होता है । 
मोबाईल :- आपका आकार भी बढ़ते समय के साथ छोटा और आकर्षक होते जा रहा है । 
कंप्युटर :- तकनीक के मामले में भी तुम बहुत आगे हो । 
मोबाईल :- ऐसी कोई बात नहीं है । मैं कितना भी आगे हो जाऊँ लेकिन आपके तकनीक के सामने मैं छोटा ही रहूँगा । 
कंप्युटर और मोबाईल :- हम दोनों की अपनी जगह पर अपनी उपयोगिता है । 

संवाद लेखन के लिए और विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारे वेबसाईट पर जा सकते हैं । 
 
आभार । 

  • 1
What are you looking for?