An hindi essay on ' meri dadi ki yadein ' .... plz dxperts help me

मित्र हम इस विषय पर आरंभ करके दे रहे हैं। इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें।-
मेरी दादी माँ मेरी सबसे प्यारी सहेली थी। माता-पिता चूंकि काम करते थे। अतः दादी माँ ही मेरा ख्याल रखती थीं। छोटे से ही दादी माँ की ममता की छाया मेरे साथ रही थी। उनसे मैं अपने दिल की हर बात करती थी। वे मेरी हर बात को धैर्य से सुनती थी। मेरी परेशानियाँ के हल भी उनके पास सदैव  उपलब्ध रहते थे। वे मुझे कभी अकेली नहीं छोड़ती थीं। पढ़ाई से लेकर खेलकूद में वे मेरे साथ रहती थीं। उनका प्यार-दुलार कभी मेरी पढ़ाई के आड़े नहीं आया। वे बहुत अनुशासन प्रिय थीं और मुझे भी अनुशासन में रखती थीं। आज  वो मेरे साथ नहीं है। परन्तु उनकी यादें सदैव मुझे आनंद देती हैं। वे जब तक मेरे साथ रहीं जीवन में हरियाली के समान छायी रहीं।  

  • 16
What are you looking for?