Ans it in hindi

प्रिय मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता..........
दिनांक......
 
सेवा में,
नगर निगम अधिकारी
नगर निगम कार्यालय,
दिल्ली सरकार,
नई दिल्ली।
 
विषय: हरी नगर में जल भराव की समस्या तथा उनसे उत्पन्न मच्छरों की ओर ध्यान दिलाते हुए शिकायत-पत्र।
 
महोदय,
मेरा नाम सुरेश चन्द्र है। मैं हरी नगर में रहता हूँ। पिछले कई दिनों से हमारे  मोहल्ले  में जगह-जगह जल भराव हो गया है। इससे सड़कों की हालत बहुत ख़राब है। सड़क पर चलना बहुत मुश्किल हो जाता है। जल भराव से मच्छरों और कीड़ो की भरमार हो गई है। वर्षा के कारण हमारे क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। घर हो या बाहर हर जगह मच्छर ही मच्छर हैं। जल्दी ही मच्छरों को बढ़ने से नहीं रोका गया, तो मुझे भय है कहीं डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियाँ ना फैलने लगे।

अतः, आपसे अनुरोध है कि हम लोगों को इन समस्याओं से शीघ्र निजात दिलाएँ  ताकि हम लोग बिना भय के रह सकें। मुझे आशा है कि आप हमारी समस्या को समझेंगे और इसका निवारण करेंगे।
 
धन्यवाद,
 
भवदीय,
सुरेश चन्द्र
अध्यक्ष
वेलफेयर सोसाइटी  

  • 0
What are you looking for?