Ans. Ques. No. 3 of sanchyan (gillu)

नमस्कार मित्र,
हम आपकी समस्या के समाधान के लिए आपके प्रश्न का उत्तर लिखकर दे रहे हैं।

​ पशु-पक्षियों के प्रति  हमारा कर्तव्य प्रेम से भरा होना चाहिए। हर जीव चाहे वह मनुष्य हो या जीव-जंतु उसे प्रेम की आवश्यकता होती है। अगर हम पशु-पक्षियों से प्रेम का व्यवहार करेंगे तो वे भी हमें उतना ही स्नेह देंगे। गिल्लू पाठ में गिलहरी का बच्चा लेखिका के स्नेहपूर्ण व्यवहार के कारण उसके साथ मानवीय संबंध जोड़ लेता है। आज कुत्ता, खरगोश, तोता, बिल्ली आदि जीवों को पालतू बनाकर रखा जाता है। हम इस बात से भी अच्छी प्रकार परिचित हैं कि कुत्ता हमारा सबसे ज़्यादा वफादार मित्र है। हम अपने पालतू जीवों के साथ जितना मानवीय व्यवहार करेंगे वे उतना ही हमारे साथ लगाव महसूस करेंगे। 
 

  • 0
What are you looking for?