Answer it asap

प्रिय मित्र,
आपने जो प्रश्न का चित्र दिया है, वह स्पष्ट नहीं है। फिर भी हम अपनी समझ से प्रश्न का उत्तर दे रहे हैं। आपसे निवेदन है कि चित्र भेजने से पूर्व उसकी अवश्य जाँच कर लें कि वह सही से दिखाई दे रहा है या नहीं। आपके प्रश्नों के उत्तर इस प्रकार हैं-

1. मैं बाज़ार से आटा, घी, तेल और नमक लाया ।
2. माँ ने पूछा- ''बच्चे कहाँ गए हैं ?''
3. जीवन में सुख-दुख आते रहते हैं।
4. लाल बहादुर शास्त्री ने कहा- ''जय जवान, जय किसान''

आशा करते हैं कि आपको प्रश्न के उत्तर मिल गए होगें।

धन्यवाद।

  • 0
What are you looking for?