Answer it fast please!

मित्र
आपका उत्तर इस प्रकार है।

बी-15, नानकपुरा रोड़,
नई दिल्ली।
दिनांक: ............... 

​​​​​​प्रिय गोपाल, 
बहुत प्यार! 
 आशा करता हूं कि तुम कुशलता पूर्वक होंगे। पिताजी से पता चला कि तुम घर परिवार को बहुत याद कर रहेे हो। इस कारण तुम पढ़ाई में अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहेे हो। भाई अध्ययन के लिए एकाग्र मन अति आवश्यक है। मैं तुमसे यही कहूँगा कि तुम इस विषय पर स्वयं के मस्तिष्क पर दबाव नहीं डालना। सबकी चिंता छोड़कर तुम एकाग्र मन के साथ अध्ययन करो। देखना सब ठीक हो जाएगा।

इसके अतिरिक्त पढ़ाई या पुस्तकों से संबंधित कठिनाई होगी, तो मुझे कहना। तुम्हें अधिक समझाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि तुम सदैव से ही पढ़ाई के प्रति सचेत रहे हो।

अब पत्र समाप्त करता हूँ। पत्र का जवाब शीघ्र देना।

तुम्हारा भाई
विमल

  • 1
What are you looking for?