Answer my given below question

मित्र "कठपुतली" और "हम पंछी उन्मुक्त गगन के" कविता में  कवियों ने स्वतंत्रता के महत्व को कठपुतली और पंछियों के माध्यम सेेे दर्शाया हैै। स्वतंत्रता के बिना उनका अपना कोई अस्तित्व नहीं रहता। उनके हाव-भाव यहाँ तक कि उनके चलने फिरने तक को अंगुलियाँ तय करती हैं। ऐसे में वे दूसरे पर निर्भर रहते हैं। कवियों का एक ही उद्देश्य है कि गुलामी की जंजीर को तोड़ना आवश्यक है। जहाँ आज़ादी का हनन हो रहा है वहाँ तुरंत आवाज़ उठाइए। एक व्यक्ति के सचेत होने से  सभी लोग सचेत हो जाएंगे और हम आज़ाद रह पाएंगे।

  • 0
Hello aakash I am your friend kabir
  • 1
What are you looking for?