Answer my question fast plzzzzz

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

मित्र को शुभकामना पत्र 

पता - 
दिनांक - 

प्रिय मित्र ,
मुझे कल तुम्हारा पत्र मिला। तुम्हारे पत्र को देखकर याद आया कि आने वाली एक जनवरी को तुम्हारा जन्मदिन है । मित्र मेरी तरफ से तुम्हें जन्मदिन की ढ़ेरों शुभकामनाएँ।
तुम्हारा जन्मदिन कितने शुभ अवसर पर आता है। सारा संसार नववर्ष के आगमन पर उसके स्वागत के लिए विभिन्न तैयारी करता है। उस दिन तो तुम्हारी तरफ से भी जोरदार तैयारी होगी। एक तो तुम्हारे जन्मदिन की दूसरे नववर्ष की । मित्र इच्छा तो थी की तुम्हें गले मिलकर बधाई देता और तुम्हारे साथ तुम्हारा जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाता। परन्तु तुम अच्छी तरह जानते हो कि इस दौर में कहीं भी आना-जाना बहुत ही मुश्किल है । और इसी कारण से मैं तुम्हारे पास आने में भी असमर्थ हूँ । 
मैं यहाँ रहकर भी तुम्हारे मंगल की कामना करता रहूँगा और भगवान से यह प्रार्थना करूँगा कि तुम्हारा जीवन सदैव खुशियों से भरा रहे व परेशानियाँ तुम्हारे जीवन से दूर रहे । तुम्हें एक बार फिर से जन्मदिन की बधाई देता हूँ । अपने माता-पिता को मेरा प्रणाम कहना । 

तुम्हारा मित्र 
क ख ग 

इस आधार पर आप अपना पत्र लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?