Answer of this question please......

मित्र वीर कुँवर सिंह के जीवन से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हम भी उनकी तरह शूरवीर, साहसी, बुद्धिमान एंवम चतुर हों। जब समय आए तो हम भी उनकी तरह दानवीर व दयालु हों।  साथ ही वीर कुँवर सिंह उदार एवं सवेंदनशील होने की भी प्रेरणा देते हैं क्योंकि  कुँवर सिंह जी की सेना में हर धर्म के व्यक्ति थे, इब्राहीम खाँ और किफ़ायत हुसैन, उनकी सेना में उच्च पदों पर नियुक्त थे। वे हर धर्म का सम्मान किया करते थे, उन्होंने पाठशाला और मकतब दोनों का ही निर्माण करवाया था।

  • 1
What are you looking for?