# answer the following

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है -
(क) प्रस्तुत पंक्तियाँ 'दुख का अधिकार' पाठ से ली गई हैं , इसके लेखक यशपाल हैं ।  
(ख) पोशाक समाज में मनुष्य का अधिकार और दर्जा निश्चित करती है ।  
(ग) पोशाकें मनुष्य को विभिन्न श्रेणियों में बाँट देती है , जैसे कि ऊँची श्रेणी और निचली श्रेणी आदि । 
(घ) जब हम समाज की निचली श्रेणी की अनुभूति को समझना चाहते हैं , तब यह पोशाक हमारे लिए बन्धन और अड़चन बन जाती है । 
(ङ) लेखक कटी हुई पतंग के उदाहरण के माध्यम से मनुष्य की स्थिति का वर्णन करते हैं । 

आभार । 

  • 1
What are you looking for?