Answer this please.

1. निम्नलिखित वाक्यों में से संज्ञा शब्दों को छाँटकर उनके भेदों के अनुसार लिखिए:

कुंभ का मेला बारह वर्ष बाद लगता है। मेरा भाई किशन हर मेले की तरह इस मेले में भी जाने की जिद्द करने लगा। माँ ने चाचा के साथ किशन को भेज दिया। नासिक से बहुत-से ऐसे बच्चे आए थे, जो अपना बचपन भुलाकर संन्यास धारण कर संन्यासी हो गए थे। उन्हें देखकर एक ओर तो दुख होता था और दूसरी ओर आश्चर्य। किशन भी मोहित नामक एक किशोर बालक से मिला। वह उससे ऐसा प्रभावित हुआ कि कभी घर न लौटा। आध्यात्मिकता में डूबा वह मोहित के साथ गंगा किनारे हरिद्वार जाकर बस गया।


व्यक्तिवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
 

मित्र

हम 3 संज्ञा शब्द और उनके भेद दे रहे हैं। इनको आधार बनाकर शेष शब्द स्वयं ढूंढने का प्रयास करें।

मेला - समूहवाचक संज्ञा
गंगा - व्यक्तिवाचक संज्ञा
सन्यासी - जातिवाचक संज्ञा

  • 1
letter to editor on water logging
  • -1
I don't know
  • -1
What are you looking for?