Answer this please...

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है -  
4. स्वयं प्रकाश जी की कहानी नेताजी का चश्मा हमारे पाठ्यपुस्तक में संकलित है । इस कहानी में उनकी दूरदर्शी सोच को हम स्पष्ट रूप से देख पाते हैं । इस कहानी में लेखक ने कैप्टन के माध्यम से देश के असंख्य नागरिकों के देश के प्रति योगदान को चित्रित किया है । उन्होंने बड़ों के साथ बच्चों के योगदान को भी दर्शाया है , ये सब अपने तरीकों से देश के निर्माण में अपना सहयोग देते हैं । इस माध्यम से लेखक ने देश के निर्माण के तथ्य को हम तक पहुंचाया है । ऐसी दृष्टि हमें बहुत कम देखने को मिलती है । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?