Answer this question from hindi chapter Jaha Pahiya hai...Short Answer

प्रिय छात्र 

7. साइकिल चलाने का लाभ सबसे अधिक खेतिहर मजदूर, पत्थर खदानों मे मजदूरी करनेवाली औरतें और गाँव में काम करने वाली नर्सों को मिला । ये सभी निम्न और मध्यम वर्ग की महिलाएं  थीं । 

8.  'साइकिल' से महिलाएँ अपनी स्वाधीनता व आज़ादी के प्रति जागृत हुई तथा उनकी आर्थिक स्थिति सुधरी । वे आत्मनिर्भर बनी और अपने अधिकारों के प्रति जागृत हुईं । काम के समय और श्रम की बचत हुई  तथा उनके अंदर आत्मसम्मान की भावना पैदा हुई, पुरुष वर्ग पर निर्भरता में कमी आई।

 धन्यवाद । 
 

  • 0
What are you looking for?