Answer this question

मित्र!
हमारे मित्र ने आपके प्रश्न का उत्तर दिया है। हम भी अपने विचार दे रहे हैं।  आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

​​​​​ सालाना इम्तिहान में लेखक अव्वल आया और बड़े भाई साहब दोबारा फेल हो गए। अब उन दोनों के बीच सिर्फ एक दरजे का अंतर रह गया था। इसलिए अब भाई साहब थोड़ा नरम पड़ गए। उन्हें लगने लगा कि अब उन्हें लेखक को डाँटने का कोई अधिकार नहीं है। 

  • 0
ऐसा इसलिए था क्योंकि उसका छोटा भाई वार्षिक परीक्षा में पास हो गया था और वह भी ठीक से पढाई किये बिना 1 रैंक के साथ और वह फिर से फेल हो गया और अब उन दोनों के बीच मानकों का फासला ज्यादा जल्दी नहीं था या बाद में उसका छोटा भाई स्कूल में उसके बराबर होगा 
  • 1
What are you looking for?