anucchaid safai ke mahatva ke bare me

मित्र हम इस विषय पर कुछ पंक्तियाँ लिखकर दे रहे हैं। इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखिए।
सफाई का अपना ही महत्व है। सफाई से गंदगी समाप्त होती है। बीमारियाँ दूर रहती है और हम स्वस्थ रहते हैं। सफाई की अनदेखी अनेक प्रकार की बीमारियों को न्योता देती है। पहले के समय में सफाई की अनदेखी अनेकों महामारियों की कारक थी। हमें चाहिए कि अपने आस-पास सफाई रखें। लोगों को इसके प्रति जागरूक करें। प्रयास करें कि सफाई की अनेदखी न कभी न हो।

  • 1
What are you looking for?