Any one has Slove this Question

प्रिय मित्र!
   आपने एक साथ ढेर सारे प्रश्न पूछ लिए हैं । हम एक बार में एक या दो ही प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं। आपके पहले और दूसरे प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है- 
 
क) एकांत समय में सालिम अली अपनी दूरबीन से पक्षियों को देखा करते थे। उन्हें पक्षियों से बहुत प्यार था। वे पक्षियों के बारे में जानकारियाँ प्राप्त करते तथा कोई न कोई निष्कर्ष अवश्य निकालते थे। 
 
ख) ब्रिटिश सरकार स्वतंत्रता सेनानियों तथा अपराधियों में कोई अंतर नहीं समझती थी। ब्रिटिश सरकार ने भारतीयों के अधिकार को छीन लिया था। अत: अपने अधिकारों की प्राप्ति तथा भारत वासियों को आज़ादी दिलाने के लिए स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत संघर्ष किया। भारतीयों पर अपना वर्चस्व कायम रखने तथा स्वतंत्रता सेनानियों के मनोबल को तोड़ने के लिए वे स्वतंत्रता प्रेमियों तथा अपराधियों के साथ एक-सा व्यवहार करते थे।
 
            अन्य प्रश्नों के लिए आपसे अनुरोध है कि आप उन्हें अलग से पोस्ट करें ताकि हमारे विशेषज्ञ तेजी के साथ उत्तर दे सकें।
 
 सादर।

  • 0
What are you looking for?