apke kaksha ke pankhe kharab hai or tivra garmi hai apne pradhanacharya ko pankhe thik karvane ke liye anurodh patra likho

दिनांक.........

 

सेवा में,
श्रीमान/श्रीमती प्रधानाचार्य,
स्कूल का नाम................
स्कूल का पता................

 

विषयः कक्षा में खराब पंखे ठीक करवाने हेतु।

 

महोदय/महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि हमारी कक्षा में पंखें खराब पड़े हैं। गर्मियाँ आरंभ हो गई है। पंखें ठीक नहीं होने के कारण हमें गर्मी में ही पढ़ाई करनी पड़ती है, जो हमारे लिए बहुत कष्टकारी है। हमने इस विषय पर कक्षा अध्यापिका से बात भी की थी परन्तु उन्होंने अपनी असमर्थता व्यक्त की।

अतः आपसे निवेदन कि इस विषय पर कुछ कार्यवाही की जाए, ताकि हम गर्मी में हमारा बचाव हो सके। हम सदैव आपके आभारी रहेगें।

आपका आज्ञाकारी शिष्या/शिष्य
क.ख.ग.
कक्षा.....

  • 18
What are you looking for?