apne bade bhai ko patra likhiye jisme unke dwara di gyi seekh par aachran karne ka aashwasan ho .....experts plz help answer as early as possible

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-

पता : .................
दिनांक: ..............

प्रिय भाई,
सादर प्रणाम!
कल आपका पत्र मिला। यह जानकर मन को तसल्ली हुई कि आप वहाँ कुशलतापूर्वक हैं। आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि आपने जो मुझे समय के सदुपयोग और अच्छे मित्रों  के साथ रहने की सीख दी थी, मैं आपकी सीख के अनुसार समय का सदुपयोग कर रहा हूं और मेरी संगति भी अब अच्छे मित्रों की है। आपकी सीख से मुझे बहुत लाभ हुआ है  और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि  मैं हमेशा इसका पालन करूंगा।

अब मैंं पत्र समाप्त करता हूंं। घर में सब को मेरा प्रणाम कहियेगा।
आपका छोटा भाई,
रवि

  • 1
What are you looking for?