Apne chote bhai ko ek letter likho jisme hindi vishay ko dhayan se padhne ke liye samjhaya gya ho

मित्र!  
आपका उत्तर इस प्रकार है-
 
पता-------
दिनांक----
 
प्रिय भाई सुरेश,
बहुत प्यार!
मैं यहाँ पर कुशलतापूर्वक हूँ आशा करता हूँ तुम भी कुशल से होंगे तुम अब बड़ी कक्षा में आ गए हो मुझे पता है कि तुम हिंदी विषय में थोड़ा कमजोर हो चिंता मत करो, मैं तुमको कुछ बताने जा रहा हूँ तुम मेरे द्वारा कही गई सभी बातें ध्यान से पढ़ना तुम हिंदी भाषा में अवश्य ही पारंगत हो जाओगे हिंदी संस्कारी भाषा है हिंदी पढ़ते समय तुम मात्राओं का ध्यान रखना शुद्ध व्याकरण का प्रयोग करना हिंदी से संबंधित शब्दों का अध्ययन शुरू कर दो। देखना शीघ्र ही तुम हिंदी में अच्छी पकड़ बना लोगे।
अब पत्र समाप्त करता हूँ। अपना ध्यान रखना।
 
तुम्हारा बड़ा भाई
रमेश

  • 0
What are you looking for?