Apne chote bhai ko paryatan ke liye jane ki anumati aur kuch savdhaniyan baratne ka nirdesh dete hue patra likhiye.

मित्र
आप का उत्तर इस प्रकार है।

पता: ................
दिनांक : .............

प्रिय मनोज,
बहुत प्यार!

आशा करता हूँ कि तुम यहाँ सकुशल होंगे। कल पिताजी का पत्र आया था। उनसे मुझे ज्ञात हुआ कि तुम्हारे विद्यालय से तुम और तुम्हारे मित्र पर्यटन के लिए शिमला जाना चाहते हो। तुमने पिताजी से और मुझसे अनुमति मांगी है। पिताजी ने सब कुछ मेरे ऊपर छोड़ दिया है। भाई तुम शिमला  पर्यटन के लिए जा सकते हो किंतु  तुम्हें कुछ सावधानियाँ बरतनी पड़ेगी। शिमला में जहाँ तुम ठहरोगे, मुझे वहाँ का पता व फोन नंबर भिजवा देना। कुछ गर्म कपड़े अपने साथ ले जाना तथा पहाड़ों पर चढ़ते समय बहुत सावधानी बरतना। सहारे के लिए एक डंडा  अपने साथ रखना।   
 मैंं अब पत्र समाप्त करता हूँ। तुम्हें पर्यटन के लिए शिमला जाने की अनुमति है किंतु मेरी कही गई बातों का सावधानी से पालन करना।
तुम्हारा भाई,
गौरव

  • 0
What are you looking for?