Apne chote bhai ko patra likhiye jisme use vayam karne ki salah di gayi ho.

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता--------
दिनांक-----

प्रिय भाई रमेश,
मेरा आशीर्वाद लेना!
तुम्हारी कुशलता की कामना करता हूँ। मुझे यह जानकार बहुत दुःख हो रहा है कि तुम्हारा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। भाई, जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ व्यायाम का भी अपना बहुत महत्त्व होता है। व्यायाम करने से सारे शरीर में खून का संचालन होता है जिससे शरीर स्वस्थ और स्फूर्ति से भर जाता है।
तुम सारा दिन पढ़ाई करते हो लेकिन खेलते नहीं हो और व्यायाम भी नहीं करते हो। व्यायाम के बहुत फायदे होते हैं। असली संपत्ति हमारा स्वास्थ्य ही होता है। स्वस्थ शरीर में एक स्वस्थ दिमाग होता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम करना बहुत जरूरी होता है।    
अब पत्र समाप्त करता हूँ। अपना ध्यान रखना और मन लगा कर पढ़ाई करना। 

तुम्हारा भाई,
सुरेश 

  • 1
What are you looking for?