APNE JEEVAN MEIN KHATI KISI AVISSMARANEEY KATNA KA VARN

हमारे जीवन में वैसे तो कुछ न कुछ घटता ही रहता है परन्तु एक ऐसी घटना है, जिसने मेरे मन पर विशेष प्रभाव छोड़ा था। मैं उस घटना को कभी भूला नहीं पाया। बात उस समय कि है जब मैं सातवीं कक्षा में पढ़ता था। हम सारे मित्र एक दिन विद्यालय से घर साथ जा रहे थे। विद्यालय के समीप ही एक सड़क थी। विद्यालय के समीप होने के कारण सड़क में गाड़ियों की आवाज़ाही कम ही हुआ करती थी इसलिए लोग उस सड़क में चलते हुए या उसे पार करते हुए कम ही सावधानी बरता करते थे। कुछ दूर चलने पर हमने देखा एक महिला सड़क पार कर रही थी। दूर से एक कार तेज़ी से आ रही थी। महिला ने सड़क के दोनों ओर देखा ही नहीं और लापरवाही से सड़क पार करने लगी। कार की गति से ज्ञात हो रहा था कि चालाक को कार चलाने में किसी तरह की कठिनाई आ रही है। वह लगातार होर्न बजा रहा था। परन्तु वह महिला अपनी ही दुनिया में मग्न थी। कार चालाक ने बड़ा प्रयास किया कि महिला को समय रहते सूचित किया जा सके परन्तु ऐसा नहीं हो पाया। कार चालाक ने महिला को बचाने के प्रयास में कार को इधर-उधर घुमाने का प्रयास किया। इस प्रयास में उसकी कार हमारे विद्यालय की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि कार दीवार तोड़कर विद्यालय के अंदर जाकर रूकी। इस टक्कर में कार चालक बुरी तरह घायल हो गया। उसे गंभीर चोटें आई थीं। संयोग से पास ही अस्पताल होने के कारण कार चालक को चिकित्सा सुविधा समय रहते उपलब्ध करवाई जा सकी और उसकी जान बच गई। बाद में पता चला कि महिला कानों से सुन नहीं सकती थी। इस घटना ने मेरे होश उड़ा दिए। उस दिन के बाद मैंने सड़क पार करते हुए कभी लापरवाही नहीं बरती। यह घटना मेरे लिए अविस्मरणीय घटना बन गई।

  • 1
What are you looking for?