apne kolkata mein rahene wale mitra ko grishma avakash bitane ke liye amantrit kijiye aur dilli ke darshnio sthano ka sankshep mein varnan karke use un vishesh sthalo ko dekhne ke liye taiyar karein

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।


पता--------
दिनांक-----

प्रिय मित्र सुरेश,
बहुत प्यार!
तुम्हारी कुशलता और प्रसन्नता की कामना करता हूँ। इस गर्मियों की छुट्टियों में मैं तुम्हें दिल्ली आने के लिए आमंत्रित करता हूँ। मित्र, कोलकाता में तो तुमने बहुत सी जगह देखी होंगी पर जब तुम दिल्ली का लाल किला और चाँदनी चौक की मार्किट देखोगे तुमको बहुत अच्छा लगेगा। यहाँ तुमको मैं कुतुबमीनार और लोटस टेम्पल की सुंदर कला दिखाऊँगा। यहाँ पर तुम अक्षरधाम मंदिर में वास्तु का चमत्कार देखना। 
मित्र, तुमको दिल्ली में बहुत सी सुंदर-सुंदर जगह देखने को मिलेगी। तुम बस जल्दी से इस ग्रीष्मावकाश में दिल्ली आने का कार्यक्रम बना लो। 
तुम्हारे घर में सब कैसे हैं? अपनी माता जी और पिताजी को मेरा प्रणाम कहना।  

तुम्हारा मित्र,
रमेश 

  • 5
What are you looking for?