Apne nayi kaksya ka barnan karte hue dadaji ko patra likhie? Experts please answer

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पता................
दिनांक............

पूजनीय दादाजी,
चरण स्पर्श!
आपकी कुशलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। आपको यह जानकर  प्रसन्नता होगी कि मैंने वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। अब मैं नई कक्षा में बैठता हूँ। मेरा मित्र भी मेरे साथ ही बैठता है। दादा जी, हमारी नई कक्षा बहुत ही अच्छी है। विद्यालय के प्रथम तल पर हमारी कक्षा है। मुझे रोज सीढ़ियाँ चढ़ कर जाना पड़ता है। हमारी कक्षा में बीस बच्चे हैं। हमारी कक्षा की दीवारों में महापुरुषों की तस्वीरें लगीं हैं। हमारी कक्षा में इस वर्ष से डिजिटल तरीके से पढ़ाई भी आरंभ की जाएगी। मेरी कक्षा में पढ़ाने वाले शिक्षक भी बहुत अच्छे हैं।
 
दादा जी, आप लोग अपना ध्यान रखना। मैं अब पत्र समाप्त कर रहा हूँ। दादी जी को मेरा चरण स्पर्श कहना। 

आपका पोता
रमेश

  • 1
What are you looking for?