Apne yatra ke kahtte mihtte anubhavo ko likhe

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं-
 
पिछले सप्ताह मैं सहारनपुर गया था मेरे मामा वहाँ रहते हैं मैं सुबह 6 बजे बस में बैठ गया। बस में तरह-तरह की खाने-पीने की वस्तुएँ बेचने वाले घूम रहे थे मैंने भी उनसे अपने लिए चिप्स ख़रीदा और खाने लगा इतने में एक भिखारी सा बालक ​मेरी सीट के पास आकर मुझसे खाने को कुछ मांगने लगा। मैंने उसे चिप्स का पैकेट दे दिया बस चलने लगी 1 घंटे बाद बस एक जगह रुकी वहाँ पर लोगों ने चाय पी और फिर बस चल दी कुछ दूर जाकर बस ज़ोर-ज़ोर से हिलने लगी और रुक गई पूछने पर पता चला कि बस के टायर में कील घुस गई है और टायर पंक्चर हो गया है टायर ठीक करने के बाद बस फिर चल पड़ी सहारनपुर पहुँचते-पहुँचते मुझे रात हो गई इस प्रकार सुबह 6 बजे घर से निकल कर रात को मैं अपने मामा के घर पहुँचा

  • 1
i do no 
  • -1
What are you looking for?