Apni behen ko uski padai-likhai ke sambandh mein use ek pathr likiye.

परीक्षा भवन।

दिनांक: .........

 

प्रिय बहन तरूणा,

बहुत प्यार!

बहुत दिनों से तुम्हारा पत्र नहीं आया था इसलिए तुम्हें पत्र लिखकर रहा हूँ। आशा करता हूँ कि तुम छात्रावास में कुशलतापूर्वक होगीं। बहन तुम्हारी परीक्षा आरंभ होने वाली हैं।  माताजी और पिताजी तुम्हारी पढ़ाई को लेकर बहुत चिंतित हैं। इस वर्ष तुम दसवीं कक्षा में हो। एक विद्यार्थी के लिए दसवीं की कक्षा का बहुत महत्व होता है। इसके परीक्षा परिणाम के बाद ही तुम अपना भावी भविष्य निर्धारित कर पाओगी। 

तुम जितने अंक अर्जित करोगी, उसी आधार पर तुम ग्यारहवीं में अपने मनपसंद विषय चुन पाओगी। हम सब जानते हैं कि तुम स्वयं भी इस विषय पर चिंतित हो। बहन यदि तुमने आरंभ से ही पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया, तो परीक्षा में तुम्हें किसी प्रकार की कठिनाई नहीं आएगी। इस तरह से परीक्षा का दबाब तुम्हें परेशान नहीं कर पाएगा। हर विषय को महत्वपूर्ण समझते हुए। उसकी तैयारी अभी से करना आरंभ कर दो। आगे क्या कहूँ तुम स्वयं ही बहुत समझदार हो।

अब पत्र समाप्त करता हूँ। आशा करता हूँ कि तुम पत्र मिलते ही जवाब दोगी।  

 

तुम्हारा बड़ा भाई,

राघव

  • 10

I have written in ur newer post, check it out.

  • 0
What are you looking for?