apni choti behan ko Patra likhkar bataye ki usse grishma avkash ka sadupyog kaise karna chahiye

प्रिय मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।


पता ........
दिनांक ....
 
प्रिय छोटी बहन, 
मेरा प्यार लेना, 
तुम्हारी कुशलता और तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। मुझे यह जानकार बहुत ख़ुशी हो रही है कि तुम पढ़ाई के प्रति बहुत गंभीर हो। बहन, इस संसार में यदि कुछ अमूल्य है, तो वह समय है। बीता हुआ एक पल भी मनुष्य वापस नहीं ला सकता। हम जो आज कर रहे हैं, कुछ समय बाद वो अतीत हो जाता है। समय का सदुपयोग करना चाहिए। समय किसी के लिए नहीं रुकता। सही वक्त पर किया गया सही कार्य ही समय का सदुपयोग है। ग्रीष्मावकाश को व्यर्थ मत जाने देना। उसमे भी अगली कक्षा के लिए तैयारी करना। अवकाश तो बहुत मिल जाएँगे बाद में, पर ये समय फिर से नहीं आयेगा। 
 
अब मैं पत्र समाप्त करता हूँ । घर में सब ठीक है । माताजी और पिताजी का आशीर्वाद लेना और खूब मन लगाकर पढ़ना। 
 
तुम्हारा बड़ा भाई, 
सुरेश 

  • 3
What are you looking for?