Ashrit upvakya kya hota hai ??

मित्र

 हमारे  मित्र ने अपने विचार दिए हैं। हम भी अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता सेे अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

जो उपवाक्य किसी दूसरे स्वतंत्र उपवाक्य पर आश्रित (निर्भर) होता है, उसे आश्रित उपवाक्य कहते हैं।
 

  • 0

आश्रित उपवाक्य

आश्रित उपवाक्य दूसरे उपवाक्य पर आश्रित होता है। आश्रित उपवाक्य क्योंकि, कि, यदि, जो, आदि से आरंभ होते हैं।

जैसे -

मोदी जी ने कहा कि अच्छे दिन आएँगे।

इस वाक्य में "कि अच्छे दिन आएँगे।" आश्रित उपवाक्य है क्योंकि यह उपवाक्य "मोदी जी ने कहा" उपवाक्य पर आश्रित है।

 

  • 2
Please answer my question
  • 1
What are you looking for?