Badi behen ki shaadi me jaane ke liyeteen din ki chhuti ke liye vidyalaya ke pradhanacharya ko patra likhiye!

दिनांक: .....................

सेवा में
प्रधानाचार्य जी,
डी.ए.वी. स्कूल,
आनंद विहार,
दिल्ली।
 
विषय: अवकाश के लिए पत्र।
 
महोदय,
आपसे सविनय निवेदन यह ही कि मेरी बड़ी बहन का विवाह दिनॉक 10 मार्च को होना तय हुआ है। इस शुभ अवसर पर मेरा विवाह में शामिल होना ज़रुरी है। मेरे पिताजी इस समय शिमला में कार्यरत हैं, मेरी माँ अकेली हैं। इस कारण में विवाह के कार्यों में व्यस्त रहूँगा। इसलिए आपसे विनम्र प्रार्थना है कि आप मुझे दिनांक ...................... से ...................... तक तीन दिन का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें।
 
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
कवि
कक्षा ...........
 
 

  • 86
What are you looking for?