संतुललत आहार (Balanced Diet) के बारे में मााँ और बेटे के बीच संवाद ललखखए l

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

संवाद लेखन - संतुलित आहार 

माँ - क्या बात है बेटा ? तुम ठीक से खाना क्यों नहीं खा रहे हो ? 
बेटा - माँ , तुम्हें तो पता है कि मुझे ये सब खाना पसंद नहीं है । 
माँ - हाँ , पता है तुम्हें केवल फास्ट फूड खाना ही पसंद है । 
बेटा - फास्ट फूड का अपना ही आनंद है । 
माँ - देखो बेटा अधिक फास्ट फूड खाना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है । साधारण भोजन भी खाना आवश्यक है । संतुलित आहार हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है । 
बेटा - हाँ आपकी बात तो सही है । 
माँ - फास्ट फूड खाना बुरी बात नहीं है , लेकिन अधिक खाना हमारे सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है । 
बेटा - ठीक है । मैं आगे से इस बात का ध्यान रखूँगा । 
माँ - चलो अब अच्छे से खाना खाओ । 
बेटा - ठीक है माँ । 

इस आधार पर आप अपना उत्तर लिख सकते हैं । 

आभार । 

  • 2
What are you looking for?