Balgobin bhagat ke baare main detail bataye
Aur paanch prabhatiya likhiye

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 
बालगोबिन भगत लगभग साठ वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति थे । शरीर पर कपड़ों के नाम पर कमर में एक लंगोटी और सिर पर एक कबीरपंथियों के समान टोपी रहती थी और जाड़े के दिनों में उपर से एक काला कंबल ओढ़ लेते थे । वे कोई साधु नहीं थे , वे एक गृहस्थ थे । और एक साधारण मनुष्य की तरह अपना जीवन जीते थे । वे कभी झूठ नहीं बोलते थे और सबसे खरा व्यवहार रखते थे । वे कबीर को बहुत मानते थे और उनके गीतों को गाते रहते थे । संगीत से उन्हें बहुत लगाव था । वे महीनों के हिसाब से अलग-अलग तरह के गीत गाया करते थे । वे आडंबरों और पाखंडों में विश्वास नहीं करते थे । यहाँ तक की उन्होंने अपने बेटे के मरने के पश्चात अपनी पतोहू को दूसरी शादी करने के लिए बोल दिया । अपने मृत्यु के दिन भी उन्होंने अपनी पूरी दिनचर्या का पालन किया और अगले दिन सुबह में लोगों को उनका मृत शरीर मिला । 

हम आपको प्रभातियाँ लिख कर नहीं दे सकते हैं । इसके लिए आप अपने शिक्षक से सहायता ले सकते हैं । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?