Based on the information given In the blue box write an essay worth100 words.

मित्र !

आपका उत्तर इस प्रकार है :

भारत में हर साल 26 जनवरी के दिन देश भर के बहादुर बच्चों का सम्मान किया जाता है । बहादुर बच्चे देश के अलग-अलग प्रान्तों से होते हैं । 26 जनवरी का दिन गणतंत्र दिवस के रूप में भी जाना जाता है । इस दिन बहादुर बच्चों को हाथी पर बैठाकर परेड में शामिल किया जाता है । प्रधानमंत्री इन बच्चों को `राष्ट्रीय वीरता बालक पुरस्कार` देते हैं । बहादुर बच्चों को प्रशस्ति-पत्र तथा नकद रुपए पुरस्कार में दिए जाते हैं । ​जब बहादुर बच्चे हाथी पर सवार होकर परेड में चलते हैं, तो इन बहादुर बच्चों के सम्मान में सारा देश इनको नमन करता है ।

  • 0
What are you looking for?